E Shram Card Payment Check: सभी के खाते में आ गए 1000 रूपए, यहाँ से लिस्ट में नाम चेक करें

भारत सरकार के द्वारा संचालित श्रम कार्ड योजना के तहत अनेक श्रमिकों के द्वारा अपना श्रम कार्ड बना लिया गया है श्रम कार्ड मौजूद होने पर असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरो को बीमा तथा समय-समय पर वित्तीय सुविधा प्रदान की जाती है। आर्थिक सहायता के रूप में ₹1000 की राशि भी उन्हें प्रदान की जाती है यह राशि डायरेक्ट ही श्रम कार्ड धारको के खाते में ट्रांसफर की जाती है।

अब तक लगभग 28 करोड़ से भी अधिक असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन श्रम कार्ड के लिए पोर्टल पर कर लिया गया है। श्रम कार्ड के लिए पोर्टल भी लॉन्च किया गया है जहां से श्रम कार्ड से संबंधित जानकारी को जाना जा सकता है तथा श्रम कार्ड के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी किया जा सकता है। अनेक श्रम कार्ड धारक वर्तमान समय में श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो आज का यह लेख इसी विषय के ऊपर है ऐसे में आप इसे पूरा जरूर पढ़ें

E Shram Card Payment Check

अलग-अलग राज्यों में श्रम कार्ड के तहत श्रम कार्ड धारकों के खाते में पैसे भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों के खाते में किस्त भेज दी गई है यह पैसा उन्हें भरण पोषण भत्ते के रूप में प्रदान किया गया है। जिस भी श्रमिक के खाते में राशि भेजी जा रही है उसको मोबाइल पर एसएमएस भी मिल रहा है।

अगर आपने अपना श्रम कार्ड नहीं बनवाया है तो सबसे पहले तो आप श्रम कार्ड से संबंधित संपूर्ण जानकारी को जाने तथा अपनी पात्रता को चेक करें जिसके पश्चात आपको चेक करना है कि अभी श्रम कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया चालू है या नहीं अगर श्रम कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया चालू है तो आप भी अपना श्रम कार्ड जरूर बनवाएं ताकि आपको भी श्रम कार्ड से मिलने वाले लाभ मिल सके।

श्रम कार्ड पेमेंट चेक करने के तरीक़े

वर्तमान समय में विभिन्न ऐसे तरीके हैं जिनमें से आप किसी भी तरीके को अपनाकर आसानी से जान सकते हैं कि आखिर में आपको श्रम कार्ड मौजूद रहने पर श्रम कार्ड पर मिलने वाले पैसे मिले हैं या नहीं। अगर आप ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट स्थिति को चेक करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको पेमेंट चेक करने की प्रक्रिया पता होनी चाहिए वहीं अगर आप एसएमएस के द्वारा पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके बैंक खाते से आपके मोबाइल नंबर लिंक होने चाहिए वहीं इसके अतिरिक्त बैंक पासबुक की मदद से भी आप श्रम कार्ड पेमेंट को चेक कर सकते हैं और जान सकते है।

इन कुछ तरीकों के अतिरिक्त भी और कुछ तरीके हैं जिनके माध्यम द्वारा भी आप जान सकते हैं कि आखिर आपको श्रम कार्ड मौजूद रहने पर मिलने वाला पेमेंट मिला है या नहीं।

श्रम कार्ड पेमेंट स्थिति की जांच कैसे करें?

  • श्रम कार्ड पेमेंट स्थिति की जांच करने हेतु सबसे पहले https://eshram.gov.in/ वेबसाइट को ओपन करें।
  • अब श्रमिक भरण पोषण भत्ता योजना से संबंधित जानकारी आपको देखने को मिलेगी तो उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब श्रम कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
  • अब सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद डायरेक्ट आपको स्क्रीन पर श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस का विवरण नजर आ जाएगा।

इस तरीके के जरिए पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आप इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपके श्रम कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद होने चाहिए तथा उन्ही मोबाइल नंबर को आपको वेबसाइट के अंतर्गत दर्ज करना होगा।

एसएमएस से पेमेंट स्टेटस चेक करें?

जो भी मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक है अगर उस खाते में राशि भेजी गई है तो ऐसी स्थिति में आपको ₹1000 क्रेडिट वाला मैसेज जरूर मिला होगा अगर यह मैसेज आपको मिला है तो आपके खाते में सफलतापूर्वक राशि भेज दी गई है और यदि आपको यह एसएमएस नहीं मिला है तो आपके खाते में राशि नहीं भेजी गई है। वैसे यह तरीका सभी को पता होता है लेकिन फिर भी आप अच्छे से एसएमएस को चेक करके जान सकते हैं कि आखिर में आपको किस्त मिली है या नहीं।

श्रम कार्ड पेमेंट चेक करने से संबंधित जानकारी आपने जान ली है। यदि अभी आपको पेमेंट चेक करने में कोई समस्या आती है तो ऐसे में आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं वहीं अगर आपके संपर्क में किसी ने श्रम कार्ड बना रखा है तो उनके साथ भी यह जानकारी जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस जानकारी का पता चल सके।

Leave a Comment